इन 5 सीरियल के कारण 'TV क्वीन' बनी एकता कपूर
इन 5 सीरियल के कारण 'TV क्वीन' बनी एकता कपूर
Share:

1995 में आरम्भ हुआ एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सफर जिसने एकता को टेलीविज़न की क्वीन बना दिया। भारत के सबसे अधिक देखे जाने वाले सीरियल्स को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया है। एकता कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। टेलीविज़न शोज, फिल्मों के बाद अब एकता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचा रही हैं। एकता के जन्मदिन के विशेष अवसर पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।

वर्ष 1995 में ज़ी टीवी पर आने वाले धारावाहिक 'हम पांच' को शायद ही कोई भूल पाए। महिलाओं के गैंग वाले इस पहले सीरियल को बहुत दर्शक मिले। आपको बता दें कि पांच लड़कियों वाले परिवार की अतरंगी कहानी को लेकर जब धारावाहिक आरम्भ करने का आइडिया एकता को आया तो मां शोभा कपूर तथा पिता जीतेंद्र ने इस आइडिया को तुरंत हां बोल दिया। वैसे तो एकता के नाम पर कई हिट धारावाहिक हैं, मगर ये 5 धारावाहिक वो हैं जिन्होंने एकता को टेलीविज़न की क्वीन बना दिया।

हम पांच (1995):-
ज़ी टीवी पर आने वाले इस धारावाहिक की विशेष बात थी कि इस सीरियल में कोई मेल हीरो नहीं, बल्कि पांच लड़कियां थी जो हीरो की जगह को पूरी करती थी। 5 बेटियों के बीच फंसा एक पिता कैसे लाचार हो जाता था, लोगों को लुभा गया तथा ये धारावाहिक 1999 तक चला।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2000):-
सास बहू के सीरियल की लीग का आरम्भ इस धारावाहिक के साथ एकता ने ही किया था। स्मृति ईरानी को लेकर तुलसी कि ऐसी भूमिका को एकता ने रच दिया था कि उसे समाप्त करना उनके लिए मुश्किल हो गया था। वर्ष 2001 से 2005 तक इस सीरियल ने सर्वश्रेष्ठ धारावाहिक का इंडियन टेलिविज़न अकादमी अवॉर्ड जीता था। 8 वर्षों तक चले इस सीरियल के 1800 से अधिक एपिसोड दिखाए गए तथा आज भी इसकी भूमिका याद हैं।

कसौटी ज़िंदगी की (2001):-
वर्ष 2001 में आरम्भ हुआ ये सीरियल एकता के सास-बहू धारावाहिक की लेगेसी को और बड़ा बना गया। श्वेता तिवारी को इस सीरियल से एकता ने सुपरस्टार बना दिया था। 1483 एपिसोड तक चले इस सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की कहानी घर घर में मशहूर हो गई थी तथा आखिर में दोनों भूमिकाओं को ख़त्म करने पर ही इस सीरियल को समाप्त किया जा सका था।

कहानी घर घर की (2000):-
सास भी कभी बहू थी के साथ ही आरम्भ हुआ सीरियल कहानी घर घर की तथा एक्ट्रेस साक्षी तंवर के करियर को ये धारावाहिक आसमान में ले गया। एक आदर्श बहू कैसे अपने घर की छोटी छोटी समस्याओं से जूझती है तथा पूरे परिवार को जोड़ कर रखती है, केवल इसी कहानी पर ये सीरियल 8 वर्षों तक चलता रहा। एकता ने भारतीय दर्शकों की नब्ज़ पकड़ ली थी तथा 'सास बहू' काल आरम्भ हो चुका था।

नागिन (2015):-
वही इस बीच में ये हैं मोहब्बतें, पवित्र रिश्ता तथा कुसुम जैसे कई सीरियल हैं जो एकता के सफलतम सीरियल्स माने जा सकते हैं। मगर उन सभी का प्लॉट तकरीबन एक जैसा था। नागिन इसलिए स्पेशल है क्योंकि एकता ने इस सीरियल से अपने सेट पैटर्न को तोड़ा तथा दर्शकों को फ़ैंटेसी दी। वर्ष 2015 में लॉन्च हुए इस सीरियल को सास बहू के बाद नाग नागिन ट्रेंड शुरु करने का श्रेय भी एकता को ही जाता है। 

उर्फी जावेद का दुल्हन अवतार देख चौंके लोग, बोले- 'ये तो सुहागरात वाली नाइटी है'

इस मशहूर अदाकारा ने सलमान खान को दिया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, वायरल हुआ VIDEO

'खतरों के खिलाड़ी 12' की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनीं ये हसीना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -