भारी वर्षा के चलते नगर निगम कर्मचारी पर गिरी कमरे की छत
भारी वर्षा के चलते नगर निगम कर्मचारी पर गिरी कमरे की छत
Share:

रतलाम ।शहर में रविवार देर रात जोरदार बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें तरबतर हो गई और नालों में पानी बह निकला। रात करीब 11:30 बजे शुरू हुई बारिश सुबह करीब 4:45 बजे तक चलती रही। वहीं शास्त्री नगर के राजीव गांधी सेंटर परिसर में बनी पानी की टंकी के पास स्थित एक कमरे की छत गिरने से नगर निगम का एक कर्मचारी घायल हो गया उसे रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रतलाम शहर में रविवार रात करीब 11:30 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और रात करीब एक बजे बाद तेज बारिश होने लगी। करीब 3 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। एक बार इसको मानसून की पहली बारिश और गुजरात क्षेत्र में आए तूफान से जोड़कर देखा जा रहा है। बारिश इतनी तेज थी कि कोई घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था। वही राह चलते लोगों को दुकानों व मकानों के बाहर रुक कर बारिश से बचना पड़ा।

राजीव गांधी सिविक सेंटर परिसर में बनी पानी की टंकी पर सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे नगर निगम कर्मचारी 60 वर्षीय अब्दुल रशीद निवासी लाल जी का बाग टैंकर लेकर पानी भरने गए थे। वे पानी के टैंकर का ही काम करते हैं। पानी का टैंकर टंकी के पास खड़ा करके वह टंकी के पास बने कमरे में पानी पीने गए थे। तभी उनके सिर पर कमरे की छत का कुछ हिस्सा आ गिरा। इससे वे घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, उनके सिर में चार टांके आए हैं। उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

विधानसभा चुनाव के पूर्व कमलनाथ और शिवराज में छिड़ी जुबानी जंग

पंचायत भवन में जहर खा कर सचिव ने की आत्महत्या

भोपाल में हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवकों ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही जाँच में जुटी पुलिस

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -