आगरा: उत्तरप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक कॉन्सटेबल ने इतनी शराब पी की उसे कुछ होश ही नही रहा, और वो सड़क किनारे पड़ा रहा. करीब 3 घंटे तक पड़े रहने पर उसे जब होश आया तो वो वहा से अपना मुँह छुपाकर भाग खड़ा हुआ. इसी बीच लोगो ने वर्दी को शर्मसार करने वाले इस कॉन्सटेबल के ऊपर थूका भी सही. लोगो ने कॉन्सटेबल का वीडियो भी बनाया जिसमे वो शराब के नशे में सड़क किनारे नाली के पास पड़ा हुआ था.
उसके पास दो कॉन्सटेबल भी खड़े हुए थे, जो उसे लगातार उठाने की कोशिश कर रहे थे. किन्तु मीडिया के आ जाने से उन्होंने वहा से चलना ही उचित समझा. करीब 3 घंटे तक पड़े रहने के बाद मुह छिपाकर थोड़ी दूर भागने के बाद उसने जबरन एक ऑटो रुकवाया और उसमें बैठकर भाग गया. अभी तक कॉन्सटेबल का नाम पता नही चल पाया है.
हाल ही में प्रकाश में आये इस मामले ने उत्तरप्रदेश पुलिस की छवि को तो बता ही दिया है. साथ ही यह भी बता दिया है कि यहा की पुलिस वर्दी की कितनी क़द्र करती है. उत्तरप्रदेश पुलिस की यह शर्मनाक हरकत फिर से सियासी सवाल खड़े करती है.