एक बार नही 9 बार कलाम के कदमो से तृप्त हो चूका इंदौर
एक बार नही 9 बार कलाम के कदमो से तृप्त हो चूका इंदौर
Share:

इंदौर : एक बार नही 9 बार इंदौर की भूमि कलाम के कदमो से तृप्त हो चुकी है. जितनी बार भी डॉ. कलाम इंदौर आये उतनी बार स्टूडेंट से रूबरू हुए. 3 अक्टूबर 2007 में राष्ट्रपति रहते उन्होंने आईआईएम के साथ एक अन्य स्कूल के आयोजन में शिरकत की. अंतिम बार सालभर पूर्व 5 जून 2014 को एक दीक्षांत समारोह में भाग लिया यह आयोजन आईआईटी इंदौर में आयोजित किया गया था. 5 बार आईआईएम में आ चुके कलाम ने इंदौर शहर से सटे गाँवो के विकास के लिए छात्रों के साथ एक प्रोजेक्ट पूरा किया था. इंतना ही नही डॉ. कलाम प्रदेश के सरकारी कॉलेज में आकर छात्रों से रूबरू हुए. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी होल्कर कॉलेज 2012 में छात्रों से खुला संवाद किया था.

कब, कहा, आए डॉ. कलाम

:- 3 अक्टूबर 2007 आईआईएम

:- 11-12 दिसंबर 2009 आईआईएम

:- 26-27 नवंबर 2010 आईआईएम

:- 25-26 मार्च 2012 आईआईएम

:- 12 जून 2013 आईआईएम

:- 3 अक्टूबर 2007 एमरल्डहाइट्स स्कूल में आयोजित समारोह में

:- 26 मार्च 2012 होलकर साइंस कॉलेज

:- 12 जून 2013 यूनिवर्सिटी में

:- 05 जून 2014 आईआईटी में

बिना सोचे हाँ कर दी

होलकर के प्राचार्य डॉ. एस एल गर्ग ने बताया जब डॉ.कलाम को मैं न्यौता देने कोलकाता गया था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या काम हैं. मैंने कॉलेज की ओर से निमंत्रण दिया. उन्होंने बिना कुछ सोचे तुरंत हां कर दी. जनवरी 2012 में उनका आना तय हुआ. हालांकि अचानक कोई काम आने से यात्रा निरस्त हो गई. उन्होंने वादा किया कि अगली बार आउंगा और वो फिर मार्च में कॉलेज आए भी. उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट गया. फ्लाइट में उन्हें पीछे की सीट मिली थी. मैंने मैनेजर से कहा कि उन्हें अगली सीट दी जाए. डॉ.कलाम ने इनकार कर दिया किसी ने सीट नहीं छोड़ी और वे पीछे की सीट पर ही बैठ गए.

डॉ.एसएल गर्ग, होलकर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -