व्यापम के बाद डीमेट मामले में आया नया मोड़
व्यापम के बाद डीमेट मामले में आया नया मोड़
Share:

जबलपुर/मध्यप्रदेश : एक ओर जहां व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले की जांच से देशभर में बवाल मच गया है वहीं दूसरी ओर अब डीमेट मामले में एक नया मोड़ आने से इसकी सुनवाई प्रभावित हुई है। दरअसल डीमेट मामले की सुनवाई के दौरान इसकी पैरवी कर रहे वरिष्ठ एडव्होकेट आदर्शमुनि त्रिवेदी का स्वास्थ्य खराब हो गया। उनका स्वाथ्य बिगड़ने से न्यायालय परिसर में सभी स्तब्ध रह गए। उन्हें तुरतं चिकित्सालय ले जाया गया। इस दौरान मामले की सुनवाई टाल दी गई। जबकि इसी मामले से जुड़ी एक अन्य सुनवाई कल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार डीमेट घोटाले की जांच की मांग रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा द्वारा की गई थी। इस संबंध में उन्होंने एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार से पूछा गया है कि आखिर किस तरह से उत्तर पुस्तिकाओं की स्केनिंग की गई। क्या परीक्षा भवन में स्केनिंग संभव है। मामले में सरकार से भी जवाब मांगा गया है। इसके लिए सरकारी पक्षकार को गुरूवार तक की छूट दी गई है। मामले में व्यापमं. मामले में जेल में बंद पूर्व संस्कृति और जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को इस मामले में पेश होने के लिए 24 जुलाई तक का समय दिया गया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -