प्राइवेट स्कूलों द्वारा EWS छात्रों से पैसा वसूलने पर नाराज दिल्ली सरकार
प्राइवेट स्कूलों द्वारा EWS छात्रों से पैसा वसूलने पर नाराज दिल्ली सरकार
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ों (EWS) की श्रेणी में दाखिला लेने वाले छात्रों से किताबें और यूनिफार्म देने के लिए पैसे लेने के मामले में सभी निजी स्कूलों को चेतावनी दी है. इस संबंध में अभिभावकों की ओर से काफी समय से शिकायतें मिल रही है इसी के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है.

शिक्षा निदेशालय ने प्रधानाध्यापकों को भेजे पत्र में कहा है कि ‘‘अभिभावकों और EWS-DG श्रेणी के पक्षकारों से कई शिकायतें मिली हैं, कि विभिन्न गैर-सहायता प्राप्त स्कूल नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म और अन्य जरूरी चीजें छात्रों को मुहैया कराने से मना कर रहे हैं तथा यह सब उपलब्ध कराने के लिए पैसा मांग रहे हैं.

पत्र में ऐज कहा गया कि इसे सरकार काफी गम्भीरता से ले रहा है इसलिए स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वे EWS-DG के तहत दाखिला पाने वालों, पढ़ने वालों को नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म और अन्य चीजें उपलब्ध कराए. आदेश को नहीं मानने पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई कि जाएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -