ड्रग्स एंगल से नाम जुड़ने पर दीपिका हुई ट्रोल, लोग बोले- ''एक चुटकी ड्रग्स की कीमत तुम क्या जानो...''
ड्रग्स एंगल से नाम जुड़ने पर दीपिका हुई ट्रोल, लोग बोले- ''एक चुटकी ड्रग्स की कीमत तुम क्या जानो...''
Share:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में कार्रवाई के दौरान कई अभिनेत्रियों के नाम ड्रग से जुड़े है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीप‍िका पादुकोण का नाम ड्रग्स एंगल में आने के उपरांत बॉलीवुड में खलबली मच गई है। जिसके उपरांत लोग दीपिका को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। लोग ट्विटर पर दीपिका के मीम्स शेयर करने लगे हैं और उनसे पूछ रहे हैं- 'माल है क्या"।

मगर कार्रवाई में सामने आया था कि जया साहा के साथ चैट में दीप‍िका पादुकोण ने उनसे पूछा है- 'माल है क्या' उनके इस प्रश्न को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ चुकी है। जया की वॉट्सऐप चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी बाहर आया था और वह CBD ऑयल मांगती हुई नज़र आई। NCB की जांच में जया के मोबाइल डाटा को रिट्रीव  कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा से चैट में जया बोलती हैं- जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो, मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। जिसके उपरांत जया कहती है- हेलो, मैं आज CBD ऑयल भेज रही हूं। इस पर श्रद्धा कपूर बोलती हैं- हाय थैंक यू। जया स्माइल में उत्तर देती हैं। इसके उपरांत श्रद्धा कहती हैं सुनो,  मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं। 

जया साहा से सोमवार को NCB की टीम ने दोपहर 2 बजे से शाम सवा 6 बजे तक पूछताछ की। NCB के डिप्टी डायरेक्टर के पी एस मल्होत्रा ने बोला कि जया से मंगलवार को भी पूछताछ की जा रही है। NCB ने जया और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को 16 सितंबर को पूछताछ के लिए आने को कहा था लेकिन SIT के एक सदस्य के कोविड पॉजिटिव होने के कारण से दोनों से पूछताछ टाली जा चुकी थी।

 

 

फिल्म 'Khaali Peeli' का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते दिखे ईशान और अनन्या

'ये लोग मुझे फँसा सकते हैं, मुझे डर लग रहा है, मुझे मार देंगे', मौत के 5 दिन पहले सुशांत के शब्द

यूपी में 'फिल्म सिटी' को लेकर एक्शन में सीएम योगी, बॉलीवुड सितारों से आज करेंगे मुलाकात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -