ईरान में काल बनकर मंडराया कोरोना वायरस, अब तक 54 लोगों की मौत, 978 संक्रमित
ईरान में काल बनकर मंडराया कोरोना वायरस, अब तक 54 लोगों की मौत, 978 संक्रमित
Share:

बगदाद: कोरोना वायरस ने ईरान को भी बुरी तरह चपेट में ले लिया है। ईरान में जानलेवा कोरोना वायरस से 11 और लोगों की जान चले गई है, जिससे इससे मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 54 हो गई है। बता दें कि चीन के बाद ईरान दूसरा मुल्क है, जहां पर कोरोना वायरस से इतनी अधिक मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने मीडिया को बताया कि इससे संक्रमण के 385 और नए मामले प्रकाश में आए हैं। देश में इस बीमारी से संक्रमण के मामलों की तादाद 978 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मशहाद सहित कई शहरों में नए मामलों की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे ईरान में कोरोना वायरस के मामलों की तादाद अब कम हो रही है। ईरान के सरकारी प्रसारक ने कहा है कि उत्तरी गिलान प्रांत की राजधानी रश्त में जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। 

गिलान क्षेत्र में राजधानी तेहरान के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं। आपको बता दें कि चीन में इस वायरस के सामने आने के बाद विश्वभर में इससे 86 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 2,900 से अधिक लोगों की जान चली गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर का असर रविवार को खाड़ी देशों के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला है। इसमें भारी गिरावट देखी गई है। 

World Test Championship: न्यूज़ीलैंड ने रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, भारत को नहीं मिला एक भी पॉइंट

कोरोना की मार से दहली दुनिया, 3000 पहुंची मृतकों की संख्या

नॉर्थ कोरिया में जब मिला कोरोना का पहला मरीज, किम ने दिया ये आदेश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -