मंदिर में पूजन को लेकर महामहिम राष्ट्रपति से भेंट कर सकते हैं दलित
मंदिर में पूजन को लेकर महामहिम राष्ट्रपति से भेंट कर सकते हैं दलित
Share:

देहरादून : दलित समुदाय के लोगों द्वारा मंदिरों में प्रवेश को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट करने की तैयारी की जा रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से वे भेंट करने की योजना बना रहे हैं। राज्यसभा सांसद तरूण विजय द्वारा उनकी सहायता की जा रही है। तरूण विजय दलितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति से भेंट कर सकते हैं। इस तरह का उनका कार्यक्रम है।

उल्लेखनीय है कि जौनसर बावर क्षेत्र के समीप 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 400 गांव हैं। इस क्षेत्र में लगभग 365 मंदिर हैं इन मंदिरों में से 339 में दलितों का प्रवेश प्रतिबंधित है। बीते वर्ष अक्टूबर में दलित नेता दौलत कुंवर के नेतृत्व में दलितों के समूह को गबेला गांव के कुकर्शी महाराज मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

इसे लेकर विरोध जताया गया। दलित नेता दौलत कुंवर ने उनके दल के साथ मंदिर में पूजन करवाया। दूसरी घटना मालवाला गांव की थी। बीते 18 नवंबर को टीकम सिंह नामक व्यक्ति पत्नी कविता और ससुर दौलतराम के साथ मंदिर में पूजा करने पहुंचा। ऐसे में इन लोगों को पूजन करने से रोका गया और इन लोगों के साथ मारपीट की गई। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -