मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, हेलीकाप्टर से हो रही पुष्प वर्षा

मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, हेलीकाप्टर से हो रही पुष्प वर्षा
Share:

लखनऊ: मौनी अमावस्‍या पर पवित्र स्‍नान के लिए प्रयागराज में संगम तट पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्‍टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। इस बार शनि अमावस्‍या के कारण इस पर्व पर संगम में डुबकी लगाने का महत्‍व और बढ़ गया है। इस दौरान भक्तों ने संगम में डुबकी लगाने के बाद विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया। कड़ाके की ठंड के बाद भी उनका जोश देखते ही बन रहा है। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मौनी अमावस्‍या पर संगम में स्‍नान करने पहुंचे संतों, श्रद्धालुओं और कल्‍पवासियों का अभिनंदन करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए संगम में समुचित इंतज़ाम किए गए हैं। मौनी अमावस्‍या पर श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान भास्‍कर और पतित पावनी मां गंगा की कृपा से संपूर्ण जगत में सकारात्‍मकता का संचार हो, सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्ध‍ि से परिपूर्ण हो, यही कामना है। 

 

बता दें कि, इस पर्व पर स्‍नान के लिए मेला क्षेत्र में घाटों की तादाद बढ़ाकर 17 कर दी गई है। अलग-अलग स्‍थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। घाटों का दायरा बढ़ाकर 800 मीटर तक कर दिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। 

दिल्ली के कनॉट प्लेस में भड़की भीषण आग, दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर

खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों का धरना ख़त्म, आरोपों की जांच होने तक WFI से अलग रहेंगे बृजभूषण

पत्नी के मायके जाने से इतना नाराज़ हुआ पति, कि काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट और फिर...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -