क्राइम ब्रांच ने ऐसे पकड़ा जुआ, 6 मोबाइल समेत कई टोकन बरामद
क्राइम ब्रांच ने ऐसे पकड़ा जुआ, 6 मोबाइल समेत कई टोकन बरामद
Share:

इंदौर/ब्यूरो। राजेंद्र नगर थाना से महज सौ मीटर दूर स्थित रिमझिम बार एंड क्लब से क्राइम ब्रांच ने जुएं का अड्डा पकड़ा। आरोपितों में संचालक, उसका बेटा और मैनेजर भी शामिल है। आरोपि टोकन बांट कर खुलेआम सट्टे का अड्डा चला रहे थे। जोन-1 के डीसीपी ने राजेंद्रनगर थाने के टीआइ से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन साल पूर्व भी पुलिस छापा मार चुकी है। पुलिसवालों की अड्डे पर बैठक थी।

अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक सूचना मिली थी कि थाने के सामने स्थित रिमझिम बार एंड क्लब में केसिनो (जुआ) चल रहा है। टीम ग्राहक बनकर पहुंची और आरोपित कौस्तुभ कैलाश सिंघारे निवासी शिवसिटी बिजलपुर, सावन देव कुशवाह निवासी नवलखा चौराहा, धर्मेंद्र होकुमल रामचंदानी निवासी सर्वोदय नगर, संदीप किशनलाल पिपरे निवासी अंबिकापुरी और गजेंद्र कांतीसिंह निवासी बिजलपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कौस्तुभ बार का संचालक है। उसका पिता कैलाश मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपि टोकन बांट कर जुआं खिलवा रहे थे। पुलिस ने 6 मोबाइल और 30 हजार 480 टोकन बरामद किए हैं। जिस जगह छापा मारा वह थाना से 100 मीटर दूरी पर है। आरोपित बाहर ताला लगाकर अंदर जुआ खिलाते थे। पूर्व में भी शिकायत हुई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जोन-1 के डीसीपी अमित तोलानी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। थाना के समीप जुआ कैसे चल रहा था इस संबंध में जांच करवाई की जाएगी। राजेंद्रनगर टीआइ मनीष डाबर को नोटिस दिया गया है।

रिमूव्हल टीम ने की त्वरित कार्रवाई, लोगों को मिलेगी अब यह सुविधा

अगर आप भी चलाते हैं कमर्शियल वाहन, तो जान लीजिए यह नियम

व्यापार में नुकसान होने पर पत्नी को करता था प्रताड़ित, फिर घटी ऐसी घटना

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -