एवेंजर्स एंडगेम का टीवी पर हुआ प्रसारण, फैंस हुए क्रेजी

हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम पूरी दुनिया में खूब देखी और पसंद की गई. हर कोई एवेंजर्स सीरीज का दीवाना है. भारत में भी यह फिल्म सुपरहिट रही और फिल्म ने दुनियाभर में बंपर कमाई की है.

हालांकि, एवेंजर्स के सुपरहीरो आयरन मैन, थॉर और कैप्टन अमेरिका लोगों के पसंदीदा सुपरहीरो बन गए. एंडगेम से पहले 21 फिल्में आईं और आखिरकार आयरन मैन की मृत्यु और कैप्टन अमेरिका के बूढ़े होने के बाद यह सीरीज खत्म हो गई. अब एवेंजर्स की टीम में ब्लैकपैंथर, डॉक्टर स्ट्रेंज, स्पाइरमैन बचे हुए हैं.

बता दें की इस बीच खबर सामने आ रही है कि एवेंजर्स में एक्स मैन की भी एंट्री हो सकती है और अगली फिल्म में एक्समैन भी दिखाई देंगे. कल एवेंजर्स एंडगेम का पहली बार टीवी पर प्रसारण हुआ, लोगों ने बड़ी संख्या में यह फिल्म देखी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Star Movies India (@starmoviesindia) on

 

फिट रहने के लिए मशहूर गायिका ऐली गॉल्डिंग करती हैं ऐसा

शादी की सालगिरह पर केट ब्लैंचेट को पति ने दिया अनोखा उपहार

पुराने अश्लील फुटेज के चलते फिर सुर्ख़ियों में आए टोनी जोन्स

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -