आंध्र प्रदेश में एक दिन में आए 7,998 नये मामले, इतने लोगों की हुई मौत
आंध्र प्रदेश में एक दिन में आए 7,998 नये मामले, इतने लोगों की हुई मौत
Share:

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक के बाद एक बढ़ते ही चले जा रहे हैं. अब खबर आई है कि पिछले 24 घंटे में वहां 7,998 नये मामले दायर हो चुके हैं. अब इस क्रम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,711 के पास आ चुकी है. जी दरअसल हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी की है जिसमे इस बारे में जानकारी मिली है. बीते गुरूवार को जारी की गई बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 58,052 सैंपल्स के टेस्टिंग किये गये. बीते गुरुवार को 5,428 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

इसके आलावा प्रदेश में अब तक 37,555 लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है. इसी के साथ बताया गया है कि प्रदेश में सक्रिय मामले अब भी 34,272 हैं. वैसे बुलेटिन में यह भी सामने आया है कि गुरुवार को 61 लोगों संक्रमितों की मौत हो गई हैं. इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक 884 कोविड-19 संक्रमण से मौत हो चुकी है. आपको पता हो आंध्र प्रदेश में अब तक 14,93,879 सैंपल्स का परीक्षण किया गया है. वहीँ बीते दिनों ही डॉ वाईएसआर आरोग्यश्री जिला को-ऑर्डिनेटर डॉ नागार्जुना ने कहा कि 'कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नेटवर्क अस्पताल जाते समय अपने साथ आरोग्यश्री कार्ड और राशन कार्ड जरूर लेकर जाये.'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि 'जिसके पास भी आरोग्यश्री कार्ड नहीं है तो वे आधार कार्ड के आधार पर सीएमओ का पत्र लेकर अस्पताल जा सकते हैं. आरोग्यश्री कार्ड और सीएमओ का पत्र ले जाने पर ही फ्री में आरोग्यश्री की सेवाएं अस्पताल में उपलब्ध होगी.'

कोरोना नेगेटिव नहीं आई अमिताभ की रिपोर्ट, क्या और बिगड़ती जा रही है हालत?

रिसर्च सहयोगी के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट

ये है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का नया चेहरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -