'ओमिक्रॉन' के बीच बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाया खतरा, 24 घंटों में सामने आए इतने केस
'ओमिक्रॉन' के बीच बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाया खतरा, 24 घंटों में सामने आए इतने केस
Share:

नई दिल्ली: आज देश भर से कोरोना वायरस के 7,447 नए केस सामने आए हैं, जिसके पश्चात् कोरोना के कुल मरीजों का आँकड़ा अब भारत में 3,47,26,049 हो गया है. जबकि बीते 24 घंटों के चलते 391 मरीजों की मौत के पश्चात् संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,76,869 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रीय मरीज अब कम होकर 86 हजार हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने खबर दी कि बीते 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 7,886 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 3,41,62,765 हो गया है. सक्रीय मामलों का आँकड़ा फिलहाल 86,415 है, जो कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है. मार्च 2020 से सक्रीय मामले की यह संख्या सबसे कम है. वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 0.59 प्रतिशत है, जो बीते 74 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.63 प्रतिशत है, जो 33 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

मंत्रालय के अनुसार, देश में रिकवरी रेट अब 98.38 प्रतिशत है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि बृहस्पतिवार भारत में कोरोना संक्रमण के लिए 12,59,932 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात् देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब बढ़कर 66,15,07,694 हो गई है. वहीं, बात यदि कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 135.99 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है. बृहस्पतिवार को देश भर में 70,46,805 लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी गई. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल टीकाकरण आंकड़ा अब 1,35,99,96,267 हो गया है.

बैंक हड़ताल का दूसरा दिन, पहले दिन रुके 19 हजार करोड़ के काम

'जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था', BCCI पर भड़के विराट कोहली के बचपन के कोच

मैदान पर एक दूसरे से भिड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी, जमकर बरसी गाली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -