अनूठा फैसला : अगर करना है शादी तो , देना होगा HIV टेस्ट
अनूठा फैसला : अगर करना है शादी तो , देना होगा HIV टेस्ट
Share:

महाराष्ट्र : HIV से बचने और उसे फैलने से बचने को लेकर महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के 5 गावों की पंचायतों ने मिलकर बहुत ही अनूठा फैसला लिया है. पंचायतों के फैसले के मुताबिक जो व्यक्ति HIV परिक्षण को पास कर लेगा वही शादी करेगा. नियम के मुताबिक शादी से पहले लड़के और लड़की को HIV टेस्ट कराना होगा. इसके बाद ही वो शादी कर पाएंगे.

स्थानीय निवासी भावना केबले के मुताबिक इस फैसले से देश की आने वाली भावी पीढ़िया HIV मुक्त रहगी और कहा की इस तरह के फैसले हर पंचायत को लेना चाहिए जिससे की हमारा देश इस भयानक बीमारी से मुक्त हो, गांव के लोग इस फैसले से संतुष्ट है. जानकारी दे की ग्रामीण अपने इलाके को HIV मुक्त करने की मुहिम चला रहे हैं.

महाराष्ट्र में अभी पांच गांववालों ने मिलकर ये फैसला लिया है. यह फैसला अपने आप में एक ऐसे समय में अनूठा है जब हर साल 10 लाख लोग HIV ग्रस्त हो रहे है. बता दे की दुनिया भर में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग HIV संक्रमित हैं. इनमें से दो तिहाई सबसहारा अफ्रीकी देशों में हैं. इन सालों में 3 करोड़ से अधिक लोग एड्स के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -