कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार में मतगणना शुरु
कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार में मतगणना शुरु
Share:

पटना/बिहार : गांधी मैदान के पास स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में विधान परिषद के चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. यहां 25 बूथों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र के आसपास सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया वोटों की गिनती प्रेफेंसियल काउंटिंग सिस्टम या सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम के जरिए की जा रही है.

गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 23 अतिरिक्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर को भी तैनात किया है मतदान के बाद रिटर्निग अधिकारियों को मतगणना में सहयोग करने के लिए सहायक रिटर्निग ऑफिसर की तैनाती की गयी है. इसके लिए पटना निर्वाचन क्षेत्र में 1, नालंदा में 3, गया-जहानाबाद-अरवल में 2, औरंगाबाद में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, गोपालगंज में 1, पश्चिम चंपारण में 2, वैशाली में 1, सीतामढ़ी में 2,दरभंगा में 2, मुंगेर में 1, बेमूसराय में 1, भागलपुर में 2 व मधुबनी में 2 सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को तैनात किया गया है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -