उत्तराखंड: एक हफ्ते में सामने आये 2000 कोरोना संक्रमित केस, 8000 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड: एक हफ्ते में सामने आये 2000 कोरोना संक्रमित केस, 8000 के पार पहुंचा आंकड़ा
Share:

देहरादून: देश के राज्य उत्तराखंड में नमूनें के टेस्ट बढ़ने के साथ-साथ COVID-19 संक्रमित मरीज रफ़्तार से बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के अंदर राज्य में दो हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हो गए हैं. तत्कालीन में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 8500 हो चूका है. नए संक्रमित केसों की अपेक्षा में स्वस्थ होने वाले मरीजों की गति धीमी है. देहरादून शहर संक्रमित मरीज, एक्टिव तथा मृत्यु दर में सबसे आगे है.

प्रदेश के चार मैदानी शहर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा नैनीताल में COVID-19 वायरस अनियंत्रित हो गया है. इन शहरों में प्रतिदिन सबसे अधिक COVID-19 मरीज मिल रहे हैं. देहरादून शहर में संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार पार कर चूका है. जबकि 3700 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2100 से ज्यादा एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं हरिद्वार में संक्रमित मरीज 58 सौ से ज्यादा हो गए हैं. इसमें 43 सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

संक्रमित तथा एक्टिव केसों में हरिद्वार शहर दूसरे स्थान पर है. ऊधमसिंह नगर शहर में संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार होने वाला है. 35 सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. नैनीताल शहर में संक्रमितों की संख्या 35 सौ से ऊपर हो गई है. इसमें 2300 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में प्रतिदिन COVID-19 मरीजों की तादाद बढ़ने से सरकार ने होम आइसोलेशन का दायर बढ़ाया है. अब COVID-19 संक्रमित गर्भवती महिला अथवा बच्चे को जन्म देने वाली महिला एवं नवजात शिशु को भी होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

सऊदी अरब के किंग सलमान से पीएम मोदी ने की बात, वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

आज e-Gopala App लांच करेंगे पीएम मोदी, लाखों किसानों को मिलेगा रोज़गार

उत्तराखंड में कोरोना ने उत्पन्न की भयावह स्थिति, अस्पतालों में आईसीयू बेड हुए फुल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -