राजस्थान : राज्य में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, पॉजीटिव मरीजों की संख्या 8690 के पार पहुंची
राजस्थान : राज्य में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, पॉजीटिव मरीजों की संख्या 8690 के पार पहुंची
Share:

महामारी कोरोना के संकट के बीच हर राज्य कोरोना वायरस को समाप्त करने की पूरी कोशिश कर रहा है. वही, राजस्थान में नए 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जयपुर में कोरोना से एक की मौत भी दर्ज की गई है. इस तरह से राजस्थान में कुल कोरोना के मामले 8693 हो गए हैं. अबतक राजस्थान में कोरोना से 194 मौतें हो चुकी हैं. राजस्थान में अबतक ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 5772 हो गई है. अबतक 5099 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.

मन की बात में इस समाज सेवक का पीएम ने लिया नाम, जानें उनके बारें में हर एक बात

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के सभी जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव मिले संक्रमितों की संख्या इस तरह है. अजमेर में 3 , भरतपुर में 12, जयपुर में 21, झालावाड़ में 14 और झुंझनू में 7, कोटा में 6, राजसमंद में 5, टोंक में 1 और उदयपुर में 2 है. सभी जिलों के आंकडे मिलाकर पूरे राजस्थान में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किये गए हैं. राजस्थान में कोरोना से मरने वालों में एक मरीज जयपुर से है. कोरोना से ठीक होने मरीजों की संख्या 33 दर्ज की गई है जिसमें 7 बांसवाड़ा से, 5 बाड़मेर से,1 झुंझनू से, 5 राजसमंद से और 15 सिरोही से हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 20 रही जिसमें 5 मरीज बाड़मेर से और 15 मरीज सिरोही से हैं.

राजस्थान में कोरोना से एक और मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 194

अगर आपको नही पता तो बता दे कि राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या अजमेर में 41, अलवर में 2, बांसवाड़ा में 2, बारां में 11, बाड़मेर में 37, भरतपुर में 114,भीलवाड़ा में 45, बीकानेर में 44 , बूंदी में 02, चित्तौड़गढ़ में 16, चूरू में 50, दौसा में 11, धौलपुर में 21 , डूंगरपुर में 165, गंगानगर में 06, हनुमानगढ़ में 16, जयपुर में 308, जैसलमेर में 21, जालौर में 100, झालावाड़ में 212, झुंझनू में 48, जोधपुर में 346, करौली में 06 , कोटा में 89 , नागौर में 236, पाली में 263, प्रतापगढ़ में 08, राजसमंद में 84,सवाई माधोपुर में 06, सीकर में 94, सिरोही में 121, टोंक में 05 और उदय पुर में 183 हैं. अन्य प्रदेश और देशों के भी कुछ मरीज राजस्थान में एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इनकी संख्या 06 है. राजस्थान में कुल कोरोना के एक्टिव मामले 2719 हैं.

गुजरात पुलिस ने 8 कांग्रेस विधायकों को हिरासत में लिया, ये है वजह

बेंगलुरु की झील में 50 हज़ार मछलियों की रहस्यमयी मौत, स्थानीय लोगों में दहशत

इंदौर के इस अस्पताल में कोरोना फैलने से नाराज हुए सीएम, नोटिस भेजने की कही बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -