भोपाल में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक ही दिन में मिले 78 नए संक्रमित
भोपाल में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक ही दिन में मिले 78 नए संक्रमित
Share:

मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना अपने पैर तेजी से पसारते जा रहा है. दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, बुधवार को शहर में पहली बार एक ही दिन में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट बने जहांगीराबाद में फिर से संक्रमण लौट आया है. यहां एक ही परिवार के 17 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिंसी क्षेत्र में तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बीते दिनों यहां संक्रमितों की संख्या कम हो गई थी. लेकिन फिर से कोरोना के मामले मिले है. इधर, कैपिटल मॉल स्थित जिकित्जा के 108 कॉल सेंटर में फिर से 13 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड का कहना है कि कर्मचारियों के पॉजिटिव आने से हेल्पलाइन का काम प्रभावित नहीं हुआ है. शहर में पांच अन्य जगह पर कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है.

दरअसल, दो दिन पहले यहां छह कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसे मिलाकर कॉल सेंटर में अब तक 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं चूना भट्टी में तीन, आरा मशीन बैरागढ़, बाणगंगा में दो-दो मरीज मिले हैं. होटल पलाश में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. इस तरह शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 2146 हो गई है. इधर, बुधवार को एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इसे मिलाकर अब तक कुल 68 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है.

जानकारी के लिए बता दें की राजधानी में बुधवार को 46 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज से 32 और शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से 14 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह अब तक शहर में 1456 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, आंध्र प्रदेश सरकार ने लगाई ​थी याचिका

महाकाल के दर्शन की व्यवस्था में किया गया बदलाव, तीन दिन पहले मिलेगी ये सुविधा

देवास में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, अब तक 9 लोगों ने तोड़ा दम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -