GST बिल पर कांग्रेस ने दिए नरमी के संकेत
GST बिल पर कांग्रेस ने दिए नरमी के संकेत
Share:

नई दिल्ली : लगता हैं लम्बे समय से अधर में अटका जीएसटी बिल इस मानसून सत्र में पारित हो जाएगा. जीएसटी बिल को लेकर कांग्रेस ने नरमी के संकेत दिए हैं. शुक्रवार को मानसून सत्र के पहले हुई पहले दौर की बातचीत सफल रही हैं. इस बैठक में सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय मंत्री अनंत कुमार और विपक्ष की तरफ से राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और राज्य सभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा शामिल हुए. दूसरी बैठक मंगलवार को होगी.

कयास यह लगाये जा रहे हैं कि मानसून सत्र में यह बिल पास हो जाएगा. सवाल यह हैं कि सरकार और कांग्रेस की यह गर्मजोशी जीएसटी बिल के पास होने तक कायम रहेगी? इस पर फिलहाल दोनों पक्ष कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. मंगलवार को बातचीत का दूसरा दौर शुरू होना इस बात का संकेत हैं कि अब तक की बातचीत पटरी पर हैं.

इससे यह बिल पास होने की उम्मीद बंधी हैं. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस जीएसटी की 18 फीसदी दर को संविधान का हिस्सा बनाने की अपनी मांग पर अड़ियल रवैया छोड़ने का संकेत दिया है, वहीं सरकार कांग्रेस की दो दूसरी मांगों पर नरमी का संकेत दे रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -