राम जन्म भूमि पूजन के दिन CAIT के व्यापारी मनाएंगे दीप उत्सव
राम जन्म भूमि पूजन के दिन CAIT के व्यापारी मनाएंगे दीप उत्सव
Share:

रामनगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने की खबर मात्र से लोग ख़ुशी मना रहे हैं. इस समय लोगों में उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. आप जानते ही होंगे इस समय देश भर में लोग घरों में, बाज़ारों में, मंदिरों एवं अन्य अनेक स्थानों पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच सभी दिवाली मनाने के लिए भी उत्साहित हैं. पहले तो आपको हम यह बता दें कि आने वाले कल यानि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर निर्माण को शुरू करने वाले हैं.

इस दौरान सारे देश में एक उत्सव का माहौल देखने के मिलने वाला है. वहीं अब हाल ही में देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि 'श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर व्यापारियों में बहुत उत्साह है और हर कोई अयोध्या जाना चाहता है.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारण सरकारी पाबंदियों के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है, इसलिए कैट के आह्वान पर देश में आज दिल्ली सहित देश भर में व्यापारियों ने अपने घरों में सुंदरकांड का पाठ किया और इसी तरह से देश भर के अनेक मंदिरों एवं बाज़ारों में भी सामजिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया.'

इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश कैट के आवाहन पर कल गुरुवार को दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी दीप उत्सव मनाएंगे जिसके तहत वो अपनी दुकानों और घरों पर दीपों की श्रंखला को प्रज्जवलित करेंगे. वैसे इसके पहले भी कई लोग कह चुके हैं कि वह 5 अगस्त को दिवाली मनाने वाले हैं. सभी का कहना है देश में एक तरह से इस दिन दिवाली जैसा माहौल होने वाला है. वहीं (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि 'ऐसा करके लोग यह मानेंगे की श्री राम मंदिर के निर्माण में वो प्रत्यक्ष न सही किंतु अप्रत्यक्ष रूप में वो शामिल हैं.'

ये है लाल किले का असली नाम, जानिए इससे जुड़ीं और भी ख़ास बातें

अयोध्या में PM मोदी लगाएंगे पारिजात का पौधा, जानिए इसका महत्व और खासियत

कोरोना काल के चलते US ओपन में आ सकती है परेशानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -