Jeep Compass Trailhawk का फर्स्ट लुक आया सामने, ये होगी खासियत
Jeep Compass Trailhawk का फर्स्ट लुक आया सामने, ये होगी खासियत
Share:

2019 Auto Shanghai में Jeep ने अपनी Compass Trailhawk को पेश कर दिया है. रेग्युलर वेरिएंट पर Compass Trailhawk बेस्ड है, जिसे ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर 216 मिलीमीटर कर दिया है. नए मॉडल का अप्रोच एंगल 30 डिग्री है. वहीं, इसकी डिपार्चर एंगल 33.6 डिग्री है. Jeep Compass Trailhawk के डायमेंशन की बात करें, तो 2033 मिलीमीटर ऊंचाई 1529 मिलीमीटर  मिलीमीटर इसकी लंबाई 4398 वह चौड़ाई है. कार का फस्ट लुक देखने के बाद अन्य फीचर इस प्रकार है.

Ducati Scrambler 2019 लॉन्च डेट् आई सामने, जानिए कीमत

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मॉडल मे व्हीलबेस रेग्युलर जैसा ही है. Jeep Compass Trailhawk के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. इस SUV के फ्रंट और रियर में सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार के रियर हिस्से में नया बंपर के साथ LED टेल लैंप्स दिए गए हैं. Compass Trailhawk नए कलर ऑप्शन्स के साथ आएगी.

Bajaj Pulsar NS160 ABS की पहली झलक ने राइडर को किया दिवाना, इस दिन होगी लॉन्च

इंटीरियर में Jeep Compass Trailhawk के कम बदलाव किए गए हैं. नया कलर स्कीम इसके कैबिन में दिया गया है. इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay को स्पोर्ट करता है. इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स, पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Compass Trailhawk में पावर के लिए रेग्युलर मॉडल का 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 173 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इसके इंजन को लैस किया है.

नई Suzuki GSX-S750 भारत में हुई पेश, ये होगी कीमत

तीन शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए फीचर

Hero MotoCorp के वाहनों की कीमत में आया उछाल, जानिए नई ​कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -