सरगुजा: छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक मंत्री ने सरगुजा क्षेत्र की कलेक्टर पर टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी पर जमकर बवाल मचा. हालांकि बाद में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खेमे के विधायक मरजीत भगत ने इस मामले में अफसोस जरूर जताया. इस दौरान मंत्री के लिए बउराहा पागल कहे जाने वाले बयान पर विधायक अमरजीत भगत अड़े रहे।
उन्होंने आदिवासी और शिक्षा विभाग के मंत्री केदार कश्यप द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि मंत्री पगला गए हैं उन्हें अवकाश दे दिया जाए. उल्लेखनीय है कि मंत्री ने कलेक्टर को लेकर टिप्पणी की थी कि कलेक्टर हिरोईन हैं मगर काम नहीं करती हैं. इसके बाद उन पर बतौली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई गई।