'हमारे यहां आ जाओ..', बैंगलोर में शो रद्द होने पर TMC ने वीर दास को दिया कोलकाता आने का न्योता
'हमारे यहां आ जाओ..', बैंगलोर में शो रद्द होने पर TMC ने वीर दास को दिया कोलकाता आने का न्योता
Share:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने विवादित कॉमेडियन वीर दास को कोलकाता में शो करने के लिए आमंत्रित किया है। दरअसल, एक दिन पहले वीर दास का बेंगलुरु में कार्यक्रम हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद एन वक़्त पर कैंसिल कर दिया गया था। विरोध करने वालों ने आरोप लगाया था कि गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। अब TMC के राज्यसभा सांसद ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हैलो वीर दास! कोलकाता आइए। हम आपको इस सर्दी में यहां बुलाना पसंद करेंगे। कृपया मुझे निजी मैसेज भेजें। चलिए इसे करते हैं।'

वीर दास ने बाद में ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए सफाई देने की कोशिश की थी। दास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैंने यह वीडियो अपने एक शो के बाद बनाया है। मुझे मीडिया के चश्मे में या चर्चाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने में कोई रूचि नहीं है। मैं एक कलाकार हूं। मुझे खबरों में नहीं होना चाहिए। मेरे कंटेंट के संबंध में कई धारणाएं बनाई जाती हैं। मुझे अपनी कला और दर्शकों पर विश्वास है।'

बता दें कि, हिंदू जनजागृति समिति ने विवादित कॉमेडियन वीर दास का शो के रद्द होने का स्वागत किया था। इस समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा था कि दास ने भारत, देश की महिलाओं और हिंदू धर्म का अपमान किया है। गौड़ा ने कहा था कि, 'हमने शो के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दी थी। हिंदू संगठनों के आंदोलन की वजह से शो को रद्द कर दिया गया है। जहां भी ऐसे लोग कॉमेडी के नाम पर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं, उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।'

'सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमें मंजूर नहीं, ये सरासर गलत..', SC पर क्यों भड़की कांग्रेस ?

JNU के दो छात्र गुटों में संघर्ष, बाहर से भी लोग आ पहुंचे लड़ने, पुलिस ने संभाला मोर्चा

'AAP देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी..', शराब घोटाले और सबूत मिटाने के ED के दावों पर बोले पात्रा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -