कलेक्टर ने चौबीस खंबा माता मंदिर में लगाया मदिरा का भोग
कलेक्टर ने चौबीस खंबा माता मंदिर में लगाया मदिरा का भोग
Share:

उज्जैन/ब्यूरो। आज भर देश में महाष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। वही उज्जैन में आज नगर पूजा का आयोजन किया गया। कहा जाता है की नगर पूजा की शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने की थी, नगर पूजा में शहर की रक्षा करने वाले देवी देवताओ को मदिरा की भेट दी जाती है, पुराने समय में यह कार्य राजा किया करते थे लेकिन अब के समय में शहर के कलेक्टर नगर पूजा करते है. ऐसी मान्यता है की नगर पूजा करने से देवी खुश होती है और नगर पर आने वाले हर संकट से नगर की रक्षा करती है। 

आज सुबह उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने छोटी देवी महालाया और बडी देवी महामाया को मदिरा की धार चढ़ाई इसके बाद शहर के 40 प्रमुख देवी व भैरव मंदिरों में पूजन कर प्रसादी चढ़ाई जाएगी। 27 किलोमीटर की इस यात्रा में पूरे मार्ग पर मंदिरा की धार चढ़ाई जाएगी। सबसे पहले कलेक्टर द्वारा चौबीस खंभा महामाया महालया को मदिरा भोग अर्पित किया जयेगा , उसके बाद अर्द्धकाल भैरव केडी गेट, कालिका केडीगेट, खूंटपाल भैरव, चौसठ योगिनी, खूंट देव नयापुरा , लालबाई व फूलबाई उर्दूपुरा, शतचंडी शांभवी व वैष्णवी अंकपात द्वार, शतचंडी पुरुषोत्तम सागर, राम केवट हनुमान पुरुषोत्तम सागर • खटपाल काजीपुरा रोड, नगरकोट फाजलपुरा, नाके वाली दुर्गा माता फाजलपुरा, खूंटपाल आगररोड खूंटदेव भूतनाथ बटुक भैरव निजातपुरा, बिजासन माता निजातपुरा, चामुंडा देवासगेट, पद्मावती बहादुरगंज, देवासगेट भैरव, इंदौरगेट वाली माता ठोकरिया भैरव हनुमान नाका, खूंटदेव, यंत्रमहल मार्ग खूंटदेव 

यंत्रमहल मार्ग – इच्छामन माता गऊघाट पाला भूखी माता लालपुर रोड, सती माता बड़नगर रोड, खूंटदेव भैरव छोटा पल, कोयला मसानी भैरव छोटा पुल ,गणगौर माता एक व दो कार्तिक चौक श्मशान भैरव, चक्रतीर्थ सत्ता देव भैरव जूना सोमवारिया, आशा माता पीपलीनाका रिंगरोड आज्ञावीर वेताल तिलकेश्वर, गढ़कालिका, हांडीफोड़ अंकपात मार्ग।

तेजी से फ़ैल रहा है हैजा, जानिए लक्षण और इससे कैसे बचे

विश्व टेटे चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष टीम ने दुनिया की दूसरे नंबर की जर्मनी को दी मात

'महंगाई एक राक्षस है, हमें इसे हराना होगा..', RSS ने उठाया बेरोज़गारी का मुद्दा 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -