मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को लेकर होने वाले सर्वेक्षण के लिए सर्वेयरों एवं सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को लेकर होने वाले सर्वेक्षण के लिए सर्वेयरों एवं सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण
Share:

दरभंगा: शनिवार को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सात निश्चयों को लेकर होने वाली सर्वेक्षण के लिए नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेयरों एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. यह सर्वेक्षण 15 से 21 जून के बीच होना है. 

इस मौके पर सभी सुपरवाइजर को हाउस टू हाउस सर्वे एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर्म उपलब्ध कराये गये थे, उनमें क्रमश : 20 एवं 21 विन्दुओं की सूचना एकत्र करना है. दरभंगा शहरी क्षेत्र का सेंसस कोड सरकार ने 7043 निर्धारित किया है. 

प्रशिक्षण के दौरान नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के दौरान सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल एवं दुकानों का सर्वेक्षण नहीं होगा लेकिन सरकारी कार्यालय के निकट के आवासीय कॉलोनी का सर्वेक्षण होगा.

इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव, डूडा के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर नरोत्तम साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, कनीय अभियंता उदय नाथ झा आदि मौजूद थे. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -