सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली की आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली सरकार के बीच नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर ठन गई है। मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का रूख अभी भी बदला नहीं हैं तो दूसरी ओर उपराज्यपाल ने यह कहते हुए चुप्पी साध ली है कि उन्होंने नियमों के मुताबिक काम किया है, मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र के उपराज्यपाल के माध्यम से असंवैधानिक रूप से दिल्ली की सरकार को चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यही नहीं प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई दिल्ली सरकार को संविधान - सम्मत और स्वतंत्र तौर पर काम करने दें। दिल्ली सरकार के कार्यों में किसी तरह का हस्तक्षेप न किए जाने की मांग सीएम केजरीवाल ने की है, उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच तनातनी का दौर है। ऐसे में फिलहाल आईएएस अधिकारियों की मुख्य सचिव स्तर के पदों पर नियुक्तियों के मसले पर कोई हल निकलता नज़र नहीं आता, दरअसल उपराज्यपाल ने आईएएस शकुंतला गेमलिन की नियुक्ति बतौर कार्यकारी मुख्यसचिव के तौर पर कर दी। जिसे दिल्ली की राज्य सरकार ने गलत बताते हुए सचिवालय पर ही ताला जड़ दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -