चीन ने पहली बार माना कि 26/11 हमला पाकिस्तान ने ही कराया था
चीन ने पहली बार माना कि 26/11 हमला पाकिस्तान ने ही कराया था
Share:

नई दिल्ली : आखिरकार चीन ने मान ही लिया कि 26/11/2008 को मुंबई पर हुए हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था। इस हमले में 164 लोगों की मौत हुई थी, जब कि 308 लोग जख्मी हुए थे। चीन के एक स्टेट टीवी चैनल ने हाल ही में एक डॉक्युमेंट्री प्रसारित की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा व पाकिस्तान में उसके समर्थकों के बारे में बताया गया। चीन के इस फैसले को उसकी बदलाव की नीति के तहत देखा जा रहा है।

बता दें कि भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में जेश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को आँतकियों की सूची में डालने की मांग रखी थी, लेकिन पाकिस्तान समर्थक चीन ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद चीन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी। चूंकि चीन संयुक्त राष्ट्र का स्थाययी सदस्य है, तो उसने अड़ंगा लगा दिया था।

इसके अलावा सभी 14 सदस्य देश इसके लिए राजी थे। बीते साल जून में भी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया था। इस पर भारत ने आतंकवाद विरोधी प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चीन ने भारत के इस प्रयास को भी विफल कर दिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -