18 वर्ष तक के 4 करोड़ बच्चे हैं नशे के आदी, SC ने दिया आदेश
18 वर्ष तक के 4 करोड़ बच्चे हैं नशे के आदी, SC ने दिया आदेश
Share:

नई दिल्ली : देश में स्कूली बच्चों और अन्य बच्चों में ड्रग्स, तंबाकू, सिगरेट आदि के नशे की लत बढ़ती जा रही है। हालात ये हैं कि 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के लगभग 4 करोड़ बच्चे तंबाकू, शराब या ड्रग्स की लत से ग्रसित हैं। इस मसले पर सर्वोच्च न्यायालय ने चिंता जताई है और केंद्र सरकार को बच्चों को इन लतों से दूर रखने के लिए एक राष्ट्रीय पाॅलिसी बनाने का आदेश दिया है।

दरअसल बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के सामने याचिका दायर कर नशाखोरी को लेकर सवाल किए गए थे और कहा गया था कि बच्चों में भी नशे की लत बढ़ती जा रही है। न्यायालय ने इस मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को आदेश दिया है कि वह 6 माह में अपनी एक पाॅलिसी नशे की लत को लेकर बना दे।

न्यायालय में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट को सामने रखा गया था। जिसमें बताया गया था कि किस तरह से बड़े पैमाने पर बच्चे नशे की लत के आदी हो रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास ही गुटखा, तंबाकू व पानमसाला विक्रय करने वाली दुकानें संचालित होती हैं। मगर संबंधितों द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है।

तिब्बती होंगे भारत के नागरिक!

पैरोल बढ़ाने से इनकार, फिर जेल में होंगे सुब्रत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -