ये है MP का पहला 'डिजिटल भिखारी', मांगता है ऑनलाइन भीख
ये है MP का पहला 'डिजिटल भिखारी', मांगता है ऑनलाइन भीख
Share:

दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी का फायदा अब भिखारी भी उठाने लगे हैं। अब इस समय एक भखारी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिनों पहले आप सभी ने एक डिजिटल भिखारी के बारे में पढ़ा या सुना होगा। अब ऐसा ही एक डिजिटल भिखारी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में नजर आया है, जो डिजिटल तरीके से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा है। आप सभी को बता दें कि छिंदवाड़ा शहर की गलियों में हेमंत सूर्यवंशी (Hemant Suryavanshi) नाम का शख्स अपने हाथ में डिजिटल लेन-देन का बारकोड लेकर लोगों से भीख मांगता है।

मिली जानकारी के तहत हेमंत सूर्यवंशी किसी शख्स के पास पैसे मांगने पहुंचता है और छुट्टा नहीं होने पर डिजिटल बारकोड दिखाकर पैसे ट्रांसफर करवा लेता है। बताया जा रहा है हेमंत का भीख मांगने का अंदाज कई लोगों को पसंद आ रहा है और वह हेमंत को भीख दे रहे हैं। हेमंत कहता है, "बाबूजी चिल्लर नहीं है तो फोन पे या गुगल पे से भीख दे दो।"

इस मामले में भिखारी का कहना है कि लोग डिजिटल तकनीक के चलते भीख भी आसानी से बारकोड स्कैन कर दे देते हैं। उसे अक्सर 5 रुपये से ज्यादा ही मिलते हैं। मिली जानकारी के तहत हेमंत सूर्यवंशी पहले नगर पालिका परिषद में कार्यरत था, लेकिन किसी कारणवश उसे नौकरी से हटा दिया गया। वहीं नौकरी जाने के गम में वहां लगातार इधर-उधर भटकता रहा। हालाँकि बाद में वह भीख मांगने लगा और इसी से अपनी जिंदगी गुजार रहा है। ऐसे में अब इस समय हाथ में मोबाइल फोन और बारकोड लेकर भीख मांगने के लिए इधर-उधर भटक रहा हेमंत सूर्यवंशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हेमंत के वीडियो को देख उसकी चर्चा कर रहे हैं।

सबसे ताकतवर तूफान के बीच पायलेट ने किया कमाल, VIDEO ने जीता भारतीयों का दिल

खतरनाक वीडियो: 12वीं मंजिल की बालकनी में रेलिंग से लटककर शख्स ने की एक्सरसाइज

दिल पर लगा टीचर का ताना तो 18 साल का लड़का ऐसे बन गया करोड़पति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -