CBI ने प्रारंभ की जांच प्रक्रिया, गठित किया 40 कर्मचारियों का दल
CBI ने प्रारंभ की जांच प्रक्रिया, गठित किया 40 कर्मचारियों का दल
Share:

भोपाल ​: मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में सीबीआई द्वारा अपनी जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस दौरान कहा गया है कि सीबीआई ने इस मामले में 40 जांचकर्ताओं का दल बनाया है। दरअसल यह मामला इतना पेचिदा और बड़ा है कि इसमें जांच के लिए काफी लोग और समय लग सकता है। इस हादसे से जुड़ी संदिग्ध मौतों की जांच के लिए ही काफी समय लग सकता है। मिली जानकारी के अनुसार व्यावसायिक परीक्षा मंडल को लेकर सीबीआई द्वारा की  जा रही जांच को लेकर आईपीएस अधिकारी आरपी अग्रवाल को कमान सौंपी गई है। आरपी अग्रवाल मेघालय कैडर के अधिकारी हैं।

मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बढ़ते दबाव के बाद सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से याचिका दायर कर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। मामले में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस एचएल दत्तू द्वारा व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई। इस दौरान कहा गया कि न्यायालय ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को पद से हटाए जाने की मांग की थी। जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कहा गया कि हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई की जांच पर निर्णय लिया गया मगर उसने सुप्रीम कोर्ट की ओर कार्रवाई प्रेषित कर दी। व्यापमं. में उजागर हुए घोटाले को लेकर कहा गया है कि यह एक बड़ा मसला है इसमें जांच को लेकर फूंकफूंककर कदम रखने होंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -