वीरभद्र सिंह से हो रही पूछताछ
वीरभद्र सिंह से हो रही पूछताछ
Share:

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सीबीआई ने दूसरे दिन भी पूछताछ की इस दौरान प्रातः 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय पर वीरभद्र सिंह पहुंचे। इस दौरान सीबीआई ने उनसे करीब 7 घंटे से अधिक समय तक सवाल किए। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि वे उनके विरूद्ध मौजूद साक्ष्यों से उनका सामना करवाया।

इस दौरान वे किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दे सके। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पास उनके बच्चों और पत्नी के नाम पर हासिल की हुई संपत्ति को लेकर आपराधिक मामले में उनके सहयोगियों और भागीदारों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत हैं।

सीबीआई द्वारा कहा गया है कि  मामले में जो जांच प्रारंभ हुई थी उसमें कथित तौर पर यह जानकारी मिली कि वर्ष 2009 से 2012 तक केंद्रीय मंत्री के तौर पर सिंह ने परिवार के विभिन्न सदस्यों के नाम पर 6.03 करोड़ रूपए की संपत्तियां अर्जित की थीं।

इन संपत्तियों को लेकर ब्यौरा सामने आया। दिल्ली के न्यायालय में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद, यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएट्स आदि के नाम दिए गए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -