क्राइम ब्रांच देखेगी नजीब के गुम होने का मामला
क्राइम ब्रांच देखेगी नजीब के गुम होने का मामला
Share:

नई दिल्ली : जेएनयू के छात्र नजीब अहमद का मामला तूल पकड़ गया है। बीते दिनों से लापता यह छात्र पुलिस के लिये तो परेशानी का सबब बना ही हुआ है वहीं नजीब के परिजनों ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मदद की गुहार लगाई है। इधर पुलिस प्रशासन के आदेश पर नजीब के गुम होने का मामला अब क्राइम ब्रांच द्वारा देखा जायेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है।

गौरतलब है कि जेएनयू का छात्र नजीब छात्रों के एक समूह से हुये विवाद के बाद 15 अक्टूबर से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। इस मामले को लेकर अभी भी विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन का दौर जारी है। जबकि पुलिस ने उसकी तलाशी के लिये अलग-अलग टीम बनाई है। बताया गया है कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नजीब के मामले को लेकर पुलिस आयुक्त आलोक वर्मासे जानकारी ली थी और इसके बाद उन्होंने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये थे।

जानकारी मिली है कि एसआईटी ने मामले में छानबीन तो की थी लेकिन नजीब के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिले है, संभवतः इसके बाद ही मामला क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश दिये गये है।

सर, हमारे नजीब को ढूंढने में मदद कीजिये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -