शवों को मिलेगा सम्मान, मर्यादा का रहेगा अब ध्यान
शवों को मिलेगा सम्मान, मर्यादा का रहेगा अब ध्यान
Share:

ओडिशा :  अस्पताल में यदि किसी व्यक्ति की मौत होती है तो अब मृतक के शव को न केवल पूरे सम्मान के साथ बिदाई दी जायेगी वहीं अंतिम संस्कार के लिये ले जाते वक्त भी पारंपरिक मर्यादा का ध्यान रखा जाये। यह निर्देश राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ओडिशा में एक महिला के शव को कंधे पर ले जाने का मामला सूर्खियों में आया था, लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये दिशा निर्देश जारी किये है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शव को न केवल सम्मान के साथ बिदाई दी जाये वहीं संबंधित परिजनों को इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिये कि वह अंतिम संस्कार के लिये ले जाते वक्त मर्यादा का पालन कर रहे है या नहीं।

विभाग ने यह भी कहा है कि यदि इसके लिये किसी को आर्थिक सहायता की भी जरूरत होगी तो, मुहैया कराई जायेगी। गौरतलब है कि बीते दिनों ओडिशा के कालाहांडी में रहने वाले दाना मांझी अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रख अपने घर तक ले गया था, क्योंकि उसे अस्पताल की ओर से एम्बुलेंस नहीं मिली थी। .

वाहन नहीं मिला तो खाट पर ले गये महिला का शव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -