सर्वदलीय बैठक से पहले बोले राहुल गाँधी- 'PM बताएंगे मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा'
सर्वदलीय बैठक से पहले बोले राहुल गाँधी- 'PM बताएंगे मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा'
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर इस समय सभी जगह चहल-पहल देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया है। जी दरअसल आज ही उन्होंने एक ट्वीट किया है और अपने इस ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि 'क्या पीेएम आज की बैठक में यह बताएंगे कि कब तक देश के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाया जाएगा।'

अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'मुझे उम्मीद है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा।' इसके अलावा वह लिखते हैं कि, 'हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस का मुफ्त टीका कब तक दिया जाएगा।'

जी दरअसल आज यानी शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और टीके के संदर्भ में चर्चा होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है इस बैठक के बाद कई हद तक वैक्सीन को लेकर स्थिति साफ़ हो सकती है।

रिलायंस जियो के ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान, मिलती है कई सुविधाएं

वर्ष 2020 के ये है बेस्ट गेम ऐप्स, जिन्हे किया गया सबसे ज्यादा डाउन लोड

भारतीय नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, राष्ट्रपति बोले- आप पानी पर राज करते हैं...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -