style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
बिहार/पटना : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अंबेडकर जयंती पर बिहार के पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी पार्टी के 'विराट कार्यकर्ता समागम' में कहा कि बिहार देश का सिरमौर है। यहां शिक्षा की हालत बहुत ही ख़राब हो गई है। बिहार से हमेशा स्पेशल पैकेज की मांग की जाती है। और यहां किसानों की चिंता किसी भी सरकार ने नहीं की है। बिहार की उन्नति होना चाहिए। और साथ गृहमंत्री ने कहा है कि पटना में आज उमड़ी भीड़ को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएगी।