BWF World Tour Finals से बहार हुई पीवी सिंधु, जापान की अकाने यामागुची से हारी मुकाबला
BWF World Tour Finals से बहार हुई पीवी सिंधु, जापान की अकाने यामागुची से हारी मुकाबला
Share:

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का ये साल का अंत निराशाजनक रहा है। वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को BWF World Tour Finals 2019 के पहले दौर से ही हार कर बाहर होना पड़ा है। सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने 18-21, 21-18, 21-8 से हराया। चीन में खेले जा रहे साल के आखिरी बैडमिंटन टूर्नामेंट BWF World Tour Finals में पीवी सिंधु का सफर पहले दौर में ही खत्म हो गया। सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाई हैं। साल का अंत खिताब जीतकर करने के इरादे से उतरी सिंधु को पहले ही दौर में जापानी खिलाड़ी ने हैरान कर दिया। साल के अंत में सिंधु के हाथ निराशा ही लगी |

बुधवार को BWF World Tour Finals के पहले मुकाबला में उतरी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ आसान मुकाबले की उन्हें आशा थी। लगभग 1 घंटा 20 मिनट तक चले मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहला गेम जीतकर सिंधु ने इसे साबित भी किया। वैसे तो पहला गेम में भारतीय स्टार का कड़ी टक्कर मिली लेकिन जीत उनकी नाम रही |

पहला सेट जीतने के बाद जापानी खिलाड़ी ने सिंधु पर पलटवार किया और मुकाबला पलटते हुए इसे 18-21 के अंतर से ही अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे गेम में तो सिंधु का हाल और भी बुरा नजर आया। वह अकाने के आगे बिल्कुल लाचार नजर आई और प्वाइंट्स नहीं जुटा पाई। गेम में अकाने ने सिंधु के खिलाफ 21-8 से एकतरफा जीत हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 17 मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से ज्यादातर मैच में सिंधु ने जीत हासिल की है। बुधवार को अकाने ने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले 10 मौकों पर सिंधु ने अकाने को हराया था।

Uefa champions league :सल्जबर्ग को हराकर लिवरपूल ने अंतिम 16 में बनाई जगह

Ind Vs WI: 'स्पेशल 100 क्लब' में विराट कोहली ने ली एंट्री, पहले से ही इस सूची में हैं चार भारतीय

SAG 2019: भारत 312 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा,जीते 174 गोल्ड मेडल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -