कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बंटी पटेल ने थामा भाजपा का दामन
कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बंटी पटेल ने थामा भाजपा का दामन
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चौरई सीट से निर्दलीय ताल ठोंकने वाले बंटी पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थम लिया है। बंटी ने आज मंगलवार (13 फ़रवरी) को भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, वरिष्ठ नेता दौलत सिंह ठाकुर और सौरभ ठाकुर समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने बंटी पटेल का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि काफी समय से बंटी पटेल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थी। ऐसे में उन्होंने मंगलवार को भाजपा नेताओं की कार्यशैली और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थम लिया, जिससे तमाम अटकलों पर विराम लग गया।   

बता दें कि, बंटी पटेल ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट माँगा था, मगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने चौराई से निर्दलीय दावेदारी पेश की थी। उनके नामांकन करने के दौरान बंटी के साथ हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। हालांकि, बंटी चुनाव हार गए थे। 

क्या राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं पूर्व सीएम कमलनाथ ?

तेजस्वी यादव अपने बयान पर माफ़ी मांगने को हुए तैयार, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR

'मोदी की राजनीति ख़त्म कर दो, खालिस्तानी झंडे लहराओ..', किसान संगठनों को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भड़काया, Video

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -