ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला ने रिहा होते ही विरोधियों पर किए तीखे जुबानी हमले
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला ने रिहा होते ही विरोधियों पर किए तीखे जुबानी हमले
Share:

साओ बर्नार्डो दा कैम्पो: ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति और वामपंथी नेता लुइज इनेसियो लूला डि सिल्वा ने शनिवार को मजदूर संघ के गढ़ में अपने समर्थकों के बीच जोश भरा भाषण दिया। जेल से बहार आने  के एक दिन बाद ही उन्होंने आक्रामक अंदाज में समर्थकों को संबोधित किया और विरोधियों पर निशाना साधा है। लूला ने मेटलवर्कर्स मजदूर संघ में अपने समर्थकों की सराहना की, एक समय पर लूला  इस मजदूर संघ का नेतृत्व करते थे।

ब्राजील के सबसे बड़े शहर साओ पाओलो के पास स्थित साओ बर्नार्डो दा कैम्पो में पहुंचने पर उत्साहित समर्थकों ने उन्हें चारो और से घेर लिया। पिछले साल अपने चुनावी अभियान में बोल्सोनारो ने कहा था कि वह आशा करते हैं कि लूला जेल में सड़े रहे| शनिवार को बोल्सोनारो ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से कहा कि लूला मुक्त हैं, परन्तु अपराधमुक्त नहीं हुए हैं|

लूला ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल में डालनेवालों पर निशाना साधा हैं। ब्राजील के  राष्ट्रपति ने कुछ घंटों पहले ही लूला को लेकर तीखी बयानबाजी की थी। गौरतलब है कि लूला को भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले वर्ष जेल की सजा हुई थी। लूला ने कहा, 'बोल्सोनारो को ब्राजील की जनता की सेवा के लिए चुना गया था न कि रियो डि जेनेरियो की मीलिशिया के लिए शासन करने को।

पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत, एयरफोर्स के के वॉर म्यूजियम में लगाया अभिनन्दन का पुतला

देहरादून के टिहरी को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल, चीनी निवेशकों को किया आमंत्रित

बांग्लादेश में चक्रवाती तूफ़ान 'बुलबुल' ने मचाई तबाही, दो को उतारा मौत के घाट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -