अयोध्या में आशीर्वाद समारोह और धर्मसभा को लेकर 25 तक सारे होटल बुक
अयोध्या में आशीर्वाद समारोह और धर्मसभा को लेकर 25 तक सारे होटल बुक
Share:

अयोध्या: देश की रामनगरी में 24 नवंबर को होने जा रहे शिवसेना के आशीर्वाद समारोह से होटल व्यवसाय अचानक चमक उठा है। जानकारी कं अनुसार बता दें कि इस आयोजन के चलते अयोध्या-फैजाबाद शहर के सभी होटल फुल हो चुके हैं। बस्ती तक होटलों में जगह नहीं है। वहीं आशीर्वाद समारोह में महाराष्ट्र से शामिल होने अयोध्या आ रहे शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कई दिन पहले ही इन होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करा ली गई थी। शहर के 20 होटलों के करीब 400 कमरे ऑनलाइन बुक किए जा चुके है।

सतना हादसा: दो सगी बहनों की मौत पर परिवार में छाया मातम

यहां बता दें कि अयोध्या-फैजाबाद शहर का एक भी होटल खाली नहीं है। यहां तक कि बस्ती, बाराबंकी व लखनऊ तक के होटलों को शिवसैनिकों ने बुक करा रखा है। होटल मालिक रुटीन कस्टमर तक को कमरे देने से इंकार कर रहे हैं। वहीं होटल मालिकों का कहना है कि ऐसी बूम कभी नहीं आई। ऐसे ही पर्यटक आए तो होटल इंडस्ट्री में निवेश करने वालों का अयोध्या में तांता लग जाएगा। शहर के प्रमुख होटलों शान-ए-अवध के 120, कोहिनूर पैलेस के 26, तिरुपति होटल के 60, कृष्णा पैलेस में 90, आभा होटल में 16 सहित अयोध्या के रामप्रस्थ में 36 व रामश्याम होटल के 20 कमरे बहुत पहले ही ऑनलाइन बुक किए जा चुके हैं।

बड़वानी जिले में आठ देशी पिस्टल और एक कट्टा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि शिवसेना के इस कुंभ से अयोध्या में रौनक सी आ गई है। होटल मालिकों की तो जैसे मानो चांदी हो गई हो। वहीं यह पहला अवसर है जब रामनगरी में इतनी बड़ी संख्या में होटलों की बुकिंग हुई है। वहीं रामप्रस्थ होटल के लक्ष्मीकांत पांडेय का कहना है कि इस तरह के आयोजन से होटल व्यवसाय की प्रगति होगी। वहीं रामश्याम के मैनेजर विजय पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगरी में यह पहला अवसर है जब बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग हुई है।

खबरें और भी 

आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर

अध्यादेश से बनाएं मंदिर, अभी नहीं तो कभी नहीं - देवकीनंदन ठाकुर

मारकर टुकड़े कर देने के बाद भी लौटी 16 साल की लड़की, देखकर सब रह गए दंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -