बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा: किंगफिशर की तरह ही फुर्र हो गए माल्या
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा: किंगफिशर की तरह ही फुर्र हो गए माल्या
Share:

नई दिल्ली : बैंकों का हजारों करोड़ रुपया चुकाए बगैर भागकर ब्रिटेन में रह रहे कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की.कोर्ट ने कहा है कि माल्या ने बहुत ही कुशलता के साथ अपनी कंपनी का नाम 'किंगफिशर' रखा क्यों कि इस नाम की चिड़‍िया की तरह वो भी सीमाओं की परवाह किए बिना फुर्र हो गए.

बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस एससी धर्माधिकारी और बीपी कोलाबवाला की डिविजन बेंच ने सोमवार को सेवा कर विभाग की तरफ से दाखिल एक अपील पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. इस दौरान कोर्ट ने विभाग की तरफ से दाखिल उस याचिका पर भी सुनवाई की जिसमें माल्‍या के प्राइवेट एयरक्राफ्ट की नीलामी वापस लेने की मांग की गई थी.

सुनवाई के दौरान जस्टिस धर्माधिकारी ने कहा क्या किसी को मालूम है कि माल्या ने अपनी कंपनी का नाम 'किंगफिशर' क्यों रखा? इतिहास में किसी ने भी अपनी कंपनी का इतना सटीक नाम नहीं रखा. चूंकि किंगफिशर एक चिड़‍िया है जो उड़कर कहीं भी जा सकती है. उसे किसी भी सीमा की परवाह नहीं. कोई भी सीमा उसे रोक नहीं सकती. ठीक उसी तरह उन्हे भी कोई रोक नहीं सका.

बॉम्बे हाईकोर्ट बोला: ऑनलाइन पायरेटेड फिल्में देखना अपराध नहीं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -