बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल स्टेशन पर मैसूर जयपुर एक्सप्रेस अपने समयानुसार राइट टाइम पर ट्रेन 2.8 बजे पर ग्रीन सिग्नल मिलने पर रवाना हो गई। इस दौरान ट्रेन के बैतूल स्टेशन के खंभा नंबर 852/11 के पास से गुजरने के दौरान अचानक से ही स्टेशन पर ओएचई लाइन का इंसुलेटर टूट गया। व इसके साथ ही इससे हाईटेंशन लाइन के कोच से टकराने पर जबरदस्त आवाज में स्पार्किंग हुई। लाइन के टूटने और स्पार्किंग होने से सप्लाई बंद होते ही ट्रेन के पहिए भी थम गए। घटना से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों समेत स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी व अन्य यात्री बुरी तरह से घबरा गए। व जब इस बात की सुचना जब
ट्रेन ड्राइवर ने घटना की सूचना डिप्टी एसएस एसके बांदिसा को दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपीएफ समेत अन्य रेलवे का स्टॉफ सक्रिय हो गया था। यात्री ट्रेन में सवार यात्री स्पार्किंग की आवाज और करंट फैलने की आशंका से ट्रेन के यात्री बुरी तरह से उनके मन में भय बेथ गया था व डर के मारे सभी ट्रेन के यात्री डर गए थे कोच से बाहर निकल गए । तथा मौके पर बाद में फिर रेलवे के स्टॉफ ने ट्रेन कोच से यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार कर व्यवस्था संभाली थी। व इसके कारण कुछ समय तक सप्लाई बंद होने पर घोड़ाडोंगरी से टीआरडी स्टॉफ मौके पर पहुंचा और फिर इस दुर्घटनाग्रस्त हुए इंसुलेटर को बदला गया। इससे मैसूर-जयपुर ट्रेन 3 बजकर 55 मिनट पर मौके से रवाना हो सकी।