परिणामों को लेकर BJP की अहम बैठक
परिणामों को लेकर BJP की अहम बैठक
Share:

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव परिणामों को लेकर राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक हुई. ये बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई. बैठक में गुजरात पार्टी प्रभारी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. दिल्ली में चल रही इस बैठक में अमित शाह के अलावा राम लाल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं.

दरअसल गुजरात चुनाव को लेकर तमाम एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में दिखाए जा रहे हैं. लेकिन एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं, ये बस एक अनुमान है. ऐसे में अगर चुनाव परिणाम उम्मीद से कम या फिर बराबरी का मामला रहा तो फिर कैसी रणनीति अपनाई जाएगी, इस बात को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है.

गौरतलब है कि आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतों की गणना होगी. गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहां प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी इस परीक्षा में खरे उतर पाते हैं या नहीं.

गुजरात में जीत के लिए कश्मकश जारी

इस नारे के सहारे कांग्रेस ने भाजपा से लिया मोर्चा

चुनावी रूझान आने के साथ ईवीएम पर फोड़ रहे ठीकरा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -