जन्मदिन विशेष: कपड़ा मिल के मजदूर से एमपी के सीएम तक बाबूलाल गौर का सफर
जन्मदिन विशेष: कपड़ा मिल के मजदूर से एमपी के सीएम तक बाबूलाल गौर का सफर
Share:

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का आज जन्मदिवस है. उनका जन्म 2 जून 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ. बाबूलाल गौर ने अपने करियर की शुरुआत कपड़ा मिल में मजदूर से की और बाद में मध्य प्रदेश के सीएम बने. अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले गौर के नाम सबसे ज्यादा बार विधायक चुने जाने का रिकॉर्ड है. तो उनके जन्मदिवस पर जानिए गौर की कहानी-

- बाबूलाल गौर का नाम बाबूराम यादव था. एक दिन टीचर ने कहा कि जो मेरी बात को गौर से सुनेगा और जवाब देगा तो उसका नाम बाबूराम गौर कर देंगे.
- वे बताते हैं मैंने जवाब दिया और यादव की जगह मेरा नाम गौर हो गया. भोपाल आया तो लाेगों ने बाबूराम की जगह बाबूलाल गौर कहना शुरू कर दिया अौर इस तरह मेरा नाम बाबूराम यादव से बाबूलाल गौर हो गया.
- बाबूलाल गौर 10 बार लगातार विधायक के तौर पर चुने गए 
- 1991 में सुंदरलाल पटवा सरकार में उन्हें अतिक्रमण तोड़ने के लिए काफी लाेकप्रियता मिली और उन्हें बुल्डोजर मंत्री कहा जाने लगा.


- 2004 में उमा भारती के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उन्हें सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते मुख्यमंत्री बनाया गया.
- करीब 11 महीने वे सीएम रहे, इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने उनकी जगह ली.
- बाबूलाल गौर बताते हैं कि अंग्रेजों के शासन के दौरान यूपी में हमारे गांव में दंगल हुआ.
- वो बताते हैं कि दंगल में पिताजी जीते तो उन्हें शराब कंपनी ने भोपाल में नौकरी दी. उस समय मैं 8 साल का था.
- बाबूलाल ने बताते हैं कि कुछ दिनों की नौकरी के बाद कंपनी ने एक दुकान दे दी, जिससे रोज 35 रुपए की आमदनी होती थी.
- बाबूलाल गौर अपने पिताजी के साथ शराब दुकान पर काम करते थे. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने संघ की शाखा भी ज्वाइन कर ली.
- संघ की शाखा में बाबूलाल गौर से कहा गया कि शराब बेचना छोड़ दो. इसके बाद उन्होंने शराब दुकान बंद कर दी और वापस अपने गांव चले गए.
- गांव जाकर उन्होंने खेती करने की सोची, लेकिन वो नहीं कर पाए तो वापस भोपाल आ गए और कपड़ा मिल में मजदूरी करने लगे जहा उन्हें एक रुपए मजदूरी मिलती थी 
-भारतीय मजदूर संघ को ज्वाइन किया और यहीं से जनसंघ में उनकी जान पहचान बढ़ी.
-1971 में जनसंघ ने पहली बार भोपाल से मुझे विधानसभा का टिकट दिया. 

 

 

B'day Spl : इस एक्टर ने की अपनी ही स्टूडेंट से शादी, बनना चाहते थे आर्मी अफसर

B'day Spl : नरगिस को ऐसी हालत में देखकर उनपर फ़िदा हुए थे राज कपूर

B'day Spl : नरगिस के प्यार में पागल होकर आग में कूद पड़ा था ये एक्टर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -