कलेक्शन एजेंट से 1.15 करोड़ रुपए छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
कलेक्शन एजेंट से 1.15 करोड़ रुपए छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर चंदगी राम अखाड़े के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 1.15 करोड़ रुपये लूट लिए। घटना बुधवार शाम लगभग छह बजे की है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, अनाज कारोबारी विनोद अग्रवाल का ख्याला क्षेत्र में दफ्तर है। उन्होंने कर्मचारी नरेश अग्रवाल और करण को कूचा महाजनी इलाके में कलेक्शन करने के लिए भेजा था। दोनों कर्मचारी 1.15 करोड़ रुपये लेकर दफ्तर के लिए निकले थे। आउटर रिंग रोड से होते हुए वे चंदगीराम अखाड़े की रेडलाइट से आगे बढ़े ही थे, कि बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उन्हें रोक लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये से भरा बैग छीन कर मजनू का टीला से होते हुए खैबर पास की ओर फरार हो गए।

अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों बदमाश कूचा महाजनी से पीछा कर रहे थे, मगर मौका नहीं मिल रहा था। बता दें कि वर्ष 2019 में लाल किला के पास कार सवार युवक ने पुलिस अफसर बन कलेक्शन एजेंट से एक करोड़ रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।

अंग्रेजी ठेकों पर भी मिल रही जहरीली शराब, यूपी में फिर तीन लोगों की मौत

'माँ अगले जन्म में तेरा बेटा बनकर अधूरे काम पूरे करूँगा..', लिखकर युवक ने कर लिया सुसाइड

'तेरी बहन जंगल में पड़ी है, जाकर उठा ले..', साहिल ने नाबालिग दलित लड़की का बलात्कार कर जंगल में फेंका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -