इंडिया ओपन को लेकर आई बड़ी खबर, इन खिलाड़ियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला
इंडिया ओपन को लेकर आई बड़ी खबर, इन खिलाड़ियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला
Share:

PV सिंधू हों या लक्ष्य सेन या फिर किदांबी श्रीकांत, देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडिय़ों को सुपर 750 टूर्नामेंट खेलना विदेशी धरती पर एक अलग ही बात होती है। बता दें कि यह पहली बार है जब विश्व बैडमिंटन महासंघ ने  भारतीय बैडमिंटन संघ को इंडिया ओपन टूर्नामेंट को सुपर 750 का दर्जा सिर्फ इस बार के लिए नहीं बल्कि अगले चार वर्ष के लिए प्रदान किया है। मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सवा सात करोड़ रुपये (9 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट देश और दुनिया के सभी शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी शिरकत भी करने जा रहे है। सिंधू और लक्ष्य इस बार को लेकर अधिक उत्साहित हैं कि उन्हें अपने सर्मथकों के बीच लंबे समय बाद खेलने का अवसर भी मिल गया है।

भारतीयों के पहले दौर में कठिन मुकाबले: बता दें कि गत विजेता विश्व नंबर 10 और यहां सातवीं वरीय लक्ष्य सेन और विश्व नंबर 7 PV सिंधू यहां खिताब के दावेदार हैं। हालांकि लक्ष्य को पहले ही दौर में वर्ल्ड  नंबर 8 हमवतन एचएस प्रणय के साथ पहले दौर में अभियान की शुरुआत करना होगा। PV सिंधू को पहले दौर में थाईलैंड की सुपानिदा कातेथांग से खेलना पड़ेगा। सुपानिदा उन्हें पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में हरा चुकी हैं। वर्ल्ड नंबर 13 श्रीकांत को विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलना पड़ेगा। पूर्व विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा के यहां खेलने की उम्मीद नहीं है। वह अब तक नहीं पहुंचे हैं। लक्ष्य और प्रणय के मध्य जो जीतेगा उसकी टक्कर मोमोटा के साथ देखने के लिए मिलेगी। साइना नेहवाल पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिशफेल्ड और 5वीं वरीय सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी डेनमार्क के बे और मोलहीड के विरुद्ध खेलने वाली है।

सिंधू बोलीं चोट से उबरकर खेलना नहीं था आसान: खबरों का कहना है कि पांच माह के उपरांत टखने की चोट से उबरकर इस सत्र में अपना दूसरा टूर्नामेंट खेलने जा रहीं PV सिंधू अपनी फिटनेस को लेकर अब संतुष्ट हैं। सिंधू कहती हैं कि बीते पांच महीने बहुत कठिन रहे। मलयेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से पहले दौर में हार के बावजूद उन्हें लग रहा है कि वह लय में हैं। हालांकि चोट के बाद आकर खेलना आसान नहीं था। यहां वह अपना 100 प्रतिशत देंगी। चोट से उबरने के दौरान कोच कोरियाई कोच पार्क ताई सुंग ने उनका खूब साथ अदा किया। सिंधू का ध्यान पेरिस ओलंपिक पर है। वह इस बारें में बोलती है कि यह वर्ष ओलंपिक क्वालिफाई करने का है, इस लिए वह उसी हिसाब से उन्हें टूर्नामेंटों का चयन करना है और तैयारी करना होगा।

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला ट्वीट, इन लोगों को कहा 'धन्यवाद'

आस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में नडाल ने अपने नाम की शानदार जीत

आईजोल एफसी ने विरोधी टीम के मैदान पर सत्र की पहली जीत को किया अपने नाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -