भोपाल में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, वन विहार कर्मचारी समेत 32 नए संक्रमित मिले
भोपाल में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, वन विहार कर्मचारी समेत 32 नए संक्रमित मिले
Share:

भोपाल: भोपाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. शहर के नए इलाके कोरोना का घर बनते जा रहे है. वहीं राजधानी में  शुक्रवार काे वन विहार के एक कर्मचारी सहित 32 संदिग्ध मरीजाें की जांच रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है. उसके संपर्क में आए 10 अन्य कर्मचारियाें काे क्वारेंटाइन कर दिया गया है. भाेपाल में अब काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का आकंड़ा 2895 तक पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर चिरायु मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल (सीएमसीएच) में भर्ती काेराेना पाॅजिटिव भाजपा विधायक ओपी सकलेचा को मॉड्रेट निमोनिया से सीवियर निमोनिया हुआ है.  

सीएमसीएच के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका के अनुसार सकलेचा की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. नए काेविड पाॅजिटिव मरीजाें में तीन मरीज मेडिकल स्ट्रीट नादरा बस स्टैंड क्षेत्र के शामिल हैं. इसके अलावा बैरागढ़ की वनट्री हिल्स, जहांगीराबाद, कुम्हारपुरा और हमीदिया अस्पताल कैंपस में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन मरीजाें काे मेडिकल जांच रिपाेर्ट के आधार पर डेडिकेटिड काेविड केयर सेंटर, डेडिकेटिड काेविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बता दें की वन विहार सूत्राें ने इस बारें में बताया कि शुक्रवार काे जिस कर्मचारी की जांच रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है, उसकी पत्नी की जांच रिपाेर्ट दाे दिन पहले काेराेना पाॅजिटिव आई थी. पत्नी की जांच रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद भी कर्मचारी वन विहार ड्यूटी करने के लिए आ रहा था. कर्मचारी ने वन विहार प्रबंधन काे पत्नी के काेराेना संक्रमित हाेने और स्वयं का सैंपल जांच के लिए भेजे जाने की सूचना दे दी थी. लेकिन, उसकी ड्यूटी कैंसिल नहीं की गई. वह वन विहार के गेट पर ड्यूटी करता रहा. 

कोरोना का घर बनता जा रहा है भोपाल का यह क्षेत्र, 98 संक्रमित मिले

यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम योगी का ट्वीट, लिखा- मेरे प्यारे बच्चों....

बारिश में मध्य प्रदेश के इन गांवों के ग्रामीणों का रुक जाता है आवागमन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -