भारती ने की तब्बू के साथ कुश्ती

'कॉमेडी नाइट्स लाइव' के सेट पर बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू और जूही चवला को देखा गया है. यहा दोनों ने भारती के साथ मिलकर बहुत मस्ती की है. भारती ने जूही को गोद में उठाया है और उनके साथ बहुत डांस भी किया है. तब्बू के साथ भी भारती ने बहुत मस्ती की है.

तब्बू के साथ भारती ने कुश्ती भी की है. जूही ने शो का एक फोटो सोशल साईट पर शेयर किया है और कहा है कि इस शो में जाने पर वे इतना ज्यादा हंसी है कि उनके गाल दुखने लग गए है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -