सीएम ममता का बड़ा फैसला, पाबंदियों और छूट के सा​थ जारी रहेगा लॉकडाउन
सीएम ममता का बड़ा फैसला, पाबंदियों और छूट के सा​थ जारी रहेगा लॉकडाउन
Share:

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए काफी समय से लॉकडाउन लगाया हुआ है. लेकिन अब लॉकडाउन के नए स्वरूप सामने आ रहे है. वही, केंद्र सरकार द्वारा केवल कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाये जाने की घोेषणा के बाद बंगाल सरकार ने भी शनिवार को राज्य में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया. राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से देर शाम जारी आदेश में लॉकडाउन के दौरान राज्य में पाबंदियों से कई क्षेत्रों में छूट की घोषणा की गई है.

रूस में कोरोना मचा रहा कोहराम, अब तक 4,555 लोगों ने गवाई जान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके तहत कंटेनमेंट जोन या कैटेगरी ए इलाकों में लॉकडाउन पूरी तरह जारी रहेगा. क्लियर एरिया यानी कैटेगरी सी में सभी गतिविधियों की इजाजत होगी, वहीं बफर एरिया यानी कैटेगरी बी में भी सभी गतिविधियों की इजाजत होगी. प्रभावित इलाकों के बाहर कुछ और गतिविधियों की इजाजत होगी. एमएसएमई व बड़े उद्योग 1 जून से खुल सकते हैं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इसके तहत चाय बागानों व जूट मिलो में 1 जून से 100 फीसदी कर्मचारी काम कर सकते हैं.

आखिर कैसे जानवरों से इंसानों में पहुंचा कोरोना ?

अगर आपको नही पता तो बता दे कि सूक्ष्म, लघु, मझोले और खनन उद्योग समेत बड़े उद्योगों को भी 100 फीसद कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत होगी. निर्माण गतिविधियां भी 100 फीसदी मजदूरों के साथ की जा सकती हैं. वहीं, 8 जून से सरकारी कार्यालयों में 70 फीसद कर्मचारियों के साथ रोटेशन के आधार पर काम होगा. 1 जून से बसों की भी आवाजाही की इजाजत अंतर जिला सरकारी व निजी बसों की आवाजाही एक जून से हो सकेगी. बस में बैठने की क्षमता के बराबर ही यात्रियों को लिया जा सकता है. किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी. सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस मास्क और ग्लब्स पहनना होगा. स्थानीय पुलिस थाने के साथ परामर्श करके 1 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा सकता है. हालांकि, एक वक्त में 10 से अधिक लोगों को परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. परिसर में लोगों की भीड़ या उनके इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी. टीवी या सिनेमा प्रोडक्शन संबंधी गतिविधि भी 1 जून से होगी शुरू राज्य में टीवी और सिनेमा प्रोडक्शन से जुड़ी इनडोर व आउटडोर गतिविधियों, वेब पोर्टल तथा ओटीटी प्लैटफॉर्म आगामी 1 जून से शुरू हो सकती हैं.

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, देश हर नागरिक की भूख मिटाने में समर्थ

राहुल गाँधी ने शेयर किया बेहद पीड़ादायक वीडियो, महिला के साथ बर्बरता कर रहे लोग

इस खूबसूरत देश में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, चीन से लगती है बॉर्डर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -