हिलेरी के लिये ओबामा ने ताकत झोंकी
हिलेरी के लिये ओबामा ने ताकत झोंकी
Share:

न्यूयाॅर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को जिताने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने हाल ही में हिलेरी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुये डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाये है। गौरतलब है कि अमेरिका में आगामी दिनों के भीतर राष्ट्रपति पद के चुनाव होना है। इसमें ट्रंप ओर हिलेरी उम्मीदवारी कर रहे है।

ओबामा ने सभा को संबोधित करते हुये हिलेरी की तारीफ की और उन्हें अमेरिकी जनता से विजयी बनान की अपील की तथा ट्रप पर आरोप लगाते हुये यह कहा कि यदि ट्रंप जीतकर आ जाते है तो अमेरिका का कभी भी भला नहीं हो सकता।

उपयुक्त नहीं है ट्रंप

ओबामा ने सभा में डोनाल्ड ट्रंप को न केवल रूसी समर्थक बताया है वहीं यह भी कहा कि जो व्यक्ति रूस के राष्ट्रपति पुतिन को अपना रोल माॅडल मानता हो, वह न तो व्हाइट हाउस के लिये उपयुक्त है और न ही जनता को उसे चुनना चाहिये। ओबामा ने यह भी कहा कि ट्रंप को रूस के साथ कारोबार करना है, हालांकि यह अमेरिका की विदेश नीति के तहत हो सकता है लेकिन रूस के राष्ट्रपति को रोल माॅडल मानना अमेरिका के हित में कभी भी नहीं हो सकता।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -